गुवा। संयुक्त यूनियन की बैनर तले ठेका मजदूरों ने एक दिवसीय हड़ताल कर आंदोलन किया। ठेका मजदूरों की एक दिवसीय हड़ताल पर जाने से गुवा सेल अस्पताल, सेल की कैंटीन तथा साफ सफाई पूरी तरह से ठप रहा। मजदूरों की एक दिवसीय हड़ताल को देखते हुए गुवा सेल प्रबंधन ने संयुक्त यूनियनों को बैठक के लिए बुलाया। जहां बैठक में सेल प्रबंधन ने ठेका मजदूरों की मिलने वाली सुविधाओं मैं कोई भी कटौती नहीं करने की बात कही गई। और इसके साथ ही सभी ठेका मजदूरों ने अपनी हड़ताल को समाप्त कर सोमवार से ड्यूटी करेंगे।
बैठक के बाद संयुक्त यूनियनों ने आज रविवार देर शाम को गुवा रामनगर स्थित एसबीआई बैंक के पीछे तकरीबन 400 ठेका मजदूरों के साथ बैठक कर सेल प्रबंधन से हुई वार्ता को ठेका मजदूरों के समक्ष रखी। इस दौरान संयुक्त यूनियन के रामा पांडे ने मजदूरों को संबोधित कर कहा कि सभी ठेका मजदूरों के एक दिन हड़ताल करने से सेल प्रबंधन का नींद खुली और उन्होंने वार्ता करने के लिए बुलाया। एकता में ही जीत होती है। परंतु कुछ दलाल किस्म के नेता एवं यूनियन है जो यहां की बातों को सेल प्रबंधन तक पहुंचाती है।
ऐसे दलाल किस्म के नेता एवं यूनियनों को माला पहनाई जाएगी। मंच से हम ऐलान करते हैं कि ठेका मजदूरों की जो मांगे हैं वह तो सेल प्रबंधन को देना ही है। साथ ही समान कार्य का समान वेतन भी देना होगा। अगर सेल प्रबंधन सेवानिवृत्त सेल कर्मियों को क्वार्टर तथा उनके एक आश्रित को नौकरी देना चाहती है तो हम भी मांग करते हैं जितने भी सप्लाई, नोटशीट तथा ठेका मजदूर है उन्हें भी सेल प्रबंधन एक करोड़ रुपए दे और सभी मजदूर अपनी नौकरी को दान में दे देंगे।
वहीं बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो ने कहा कि आज जो मजदूरों को सुविधा मिल रही है वह दान में नहीं मिल रही है। सीजीएम कमल भास्कर अपनी दान पेटी से नहीं दे रहे हैं। यह सारी सुविधाएं केंद्र सरकार से नियमों के अनुसार उन्हें मिल रही है। कुछ दलाल किस्म के नेता के बहकावे में आकर मजदूरों की सुविधाओं को सेल प्रबंधन बंद कर देना चाह रही थी, परंतु हम संयुक्त यूनियन ने मिलकर सेल प्रबंधन के इस खेल को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
ऐसे सीजीएम को हम जड़ से उखाड़ फेंकना भी जानते हैं। झारखंड मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय, सारंडा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कुल बहादुर, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महासचिव अंतर्यामी महाकुड ने भी अपनी बातों को रखा। मंच का संचालन नरेश दास ने किया। इस मौके पर संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा, सीटू के अध्यक्ष मनोज मुखर्जी, समीर हलदर, झारखंड मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय, सारंडा मजदूर संघ के अध्यक्ष कुल बहादुर सहित 400 की संख्या में ठेका मजदूर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment