चक्रधरपुर। रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एन एच 75 ई चक्रधरपुर स्थित रेलवे ओवरब्रिज में पूर्व पर अधिष्ठावित विद्युत खंभों पर एलईडी लाइट की मरम्मती, रखरखाव कार्य तथा अधिष्ठावित स्ट्रीट लाइट एवं सीसीएमएस का भव्य उद्घाटन गुरुवार की शाम विधायक सुखराम उरांव ने फिता काट एवं मोबाइल से रिबाइज सिस्टम को दवाकर उद्घाटन किया। उक्त योजना का निर्णाय नगर परिषद कार्यालय चक्रधरपुर की देखरेख किया गया। निर्माण कार्य संवेदक रामसाईं इंटरप्राइजेज जमशेदपुर द्वारा किया गया।
जिस पर करीबन नौ लाख रुपए खर्च हुए। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि काफी दिनों से रेलवे ओवरब्रिज का स्ट्रीट लाइट खराब था, दुर्गा पूजा के समय लाईटों को ठीक करने का प्रयास किया गया था, लेकिन हो नहीं पाया था। छठ पर्व के दौरान मरम्मत को लेकर टेंडर हुआ और अब लाईट ठीक हो पाया है। लाईट के जलने से शहर की सुंदरता बढ़ा है। विधायक श्री उरांव ने कहा कि पवन चौक पर खराब हाई मास्ट स्ट्रीट लाईट भी जल्द ठीक कराएं जाएंगे। शहर की जर्जर सड़कों का निर्माण भी होगा।
जिसका विभाग से टेंडर होने का है। जहां तक पवन चौक से पुरानीबस्ती सोनुआ रोड है, वह भी नगर परिषद से निर्माण होगा, उसका भी जल्द ही टेंडर होगा. मौके पर आईएएस अधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, अंचल अधिकारी गिरजानंद किस्कु, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अम्बूं राय चौधरी, विजय सामड, सीटी मैनेजर निशांत कुमार, कालिया जामुदा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment