गिरीडीह। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जब तक मैं हूं,आदिवासी समाज का कुछ भी अहित नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी संस्कृति का संरक्षण जरूरी है। यहां के धार्मिक स्थल जाहेर थान की घेराबंदी का कार्य होगा। इस देश में आदिवासियों का विशेष स्थान होना चाहिए। सीएम सोमवार को आदिवासी छात्रावास गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। यहां के लोग सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से कैसे सशक्त हों, इसके लिए सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है।
सीएम ने कहा कि इस राज्य को हम सभी लोग मिलकर जुलकर विकास की राह में तेज गति से आगे बढ़ाएंगे। आदिवासी छात्रावास गिरिडीह में मल्टीपर्पस हॉल,पुस्तकालय, छात्रावास की चारदीवारी कार्य तथा छात्रावास में रसोइया की व्यवस्था का प्रयास जल्द किया जाएगा। गिरिडीह कॉलेज में पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू हो, इसके लिए कार्ययोजना जल्द तैयार की जाएगी।
मौके पर मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जिला परिषद सदस्य हेंगा मुनि मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment