चांडिल। भाजपा किसान मोर्चा के सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि चांडिल डैम का जलस्तर वर्तमान समय में बढ़ाना राज्य सरकार की विस्थापितों के प्रति अत्याचार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों का फसल खेत में ही लहरा रहा है और स्वर्णरेखा परियोजना विभाग के पदाधिकारी वर्तमान राज्य सरकार के इशारे पर फसलों को डूबाने का काम कर रही है। इतना ही नहीं मकर पर्व सामने है बावजूद विस्थापितों के घरों तक पानी घुसा कर उन्हें डूबाने का काम कर रही है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा परियोजना पदाधिकारी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि फर्जी तरीके से फॉर्म प्रिंट आउट कर विस्थापितों को आवेदन भरवा कर दिगभ्रमित करने का काम कर रही है। अगर स्वर्णरेखा परियोजना में तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति होना ही है तो सरकार विज्ञापन के माध्यम से या फिर सरकारी कार्यालय में पोस्टर लगवा कर विस्थापितों को जानकारी देने का काम करें। ना की फर्जी आवेदन भरवा कर विस्थापितों को डूबाने का काम करें।
चांडिल स्वर्णरेखा परियोजना के बाहर आवेदन भरने की लोगों की भीड़ लगी हुई है और विभागीय पदाधिकारी उन पर कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि पदाधिकारी की भी मिली भगत इसमें है।
No comments:
Post a Comment