Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जोमषुईम सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम समाज को सही दिशा और दशा देने वाला कार्यक्रम: विधायक, Jomshuim cum social awareness program is a program which gives right direction and condition to the society: MLA


आदिवासी हो समाज का जोमषुईम सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम

चक्रधरपुर। टाटा स्टील फाउंडेशन की अंगीभूत इकाई ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर के सौजन्य से आदिवासी हो समाज का नया वर्ष जोमषुईम सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चकधरपुर के बांझीकुसुम बारुपी मैदान में बुधवार को भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक सुखराम उरांव  शामिल हुए। इस अवसर पर श्री उरांव कहा कि आदिवासी हो समाज का नया वर्ष जोमषुईम सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम समाज को सही दिशा और दशा देने वाला है। 


समाज के लोगों को खासकर युवा वर्ग को इससे अपने समाज की सभ्यता, परंपरा, कला, संस्कृति के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला। कार्यक्रम ने समाज को एकजुट करने का भी कार्य किया। पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि आज लोग दूसरी संस्कृति को तेजी से अपना रहे हैं। ऐसे में यह कार्यक्रम आदिवासी हो समाज के युवाओं को अपनी संस्कृति और गौरव के प्रति जागरूक करने का काम करती है। इसके पूर्व सुबह 8 बजे से 10 के बीच दियुरी ने बोंगा बुरु(पूजा पाठ) कर नया वर्ष जोमषुईम सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की। 


इस कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज की विभिन्न इकाइयों के हजारों लोग सम्मिलित होकर ऐतिहासिक आयोजन के गवाह बने। ‌समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर अपनी संस्कृति एवं कला को प्रदर्शित किया। वही इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आदिवासी हो समाज को नई दिशा देने एवं दशा बदलने के लिए मंतव्य रखें। दिनभर चले कार्यक्रम में समाज की विभिन्न स्थितियों, संस्कृति पर प्रकाश डाला गया और उन्नति के राह बताए गए। ‌इस अवसर पर कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवक-युवतियों एवं समूहों ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों की धुन पर अपनी कला व संस्कृति की मनोरम छटा बिखेरा।


कार्यक्रम में कमांडेंट अरुण कुमार देवगम, आयोजन समिति के अध्यक्ष सिद्देश्वर सामड, उपाध्यक्ष माधो केराई, परमेश बोदरा, सचिव मथुरा गागराई, कोषाध्यक्ष नीतिमा जोंको, अनंत कुमार हेम्ब्रोम, दांसर बोदरा, दामोदर सिंह हासदा, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हासदा, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, मुखिया सोमनाथ कोया, माझी राम जामुदा, मोरन सिंह कुंटिया, सुप्रिया हासदा, दोड़ाय हासदा, कृष्ण चंद्र बोदरा, अंतु बिरुली, नरेश देवगम, ठाकुर जोंको, विनोद सवैयां, नंदलाल बांकिरा, डा विजय सिंह गागराई, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा, पातोर चातोम्बा, मिथुन गागराई, रामलाल मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

हो भाषा- साहित्य प्रतियोगिता परीक्षा के विजेता को किया गया पुरस्कृत : आदिवासी हो समाज के नव वर्ष जोमषुईम के अवसर पर विगत 26 नवंबर को हो हयम बिड़उ बदाबदि कोल्हान -पोडाहाट चकधरपुर की ओर से हो भाषा- साहित्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 10 छात्र छात्राओं में शामिल पिंकी पुरती, विश्वनाथ तामसोय, बिरसा बोयपाई, रामेश्वर आल्डा, गुरुवारी गुंदुवा, सौभाग्य लक्ष्मी कालुंडिया, पाईकेरा सिजुई,‌जोगता बोयपाई, सीनू बांदिया तथा सुरा हेम्ब्रोम को मंच पर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सीनियर वर्ग में 10, जबकि जूनियर वर्ग में 15 छात्र छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template