उन्नाव। शनिवार को एक निजी विद्यालय में पूपू फिल्मस के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म नाट का पहला आइटम सांग मुंबई में बालीवुड सिंगर रितु पाठक द्वारा रिकार्ड किया गया। जिसके बोल फूंक फूंक कर चिलम ओ हुक्का, मार के देशी सुट्टा, मस्त जवानी ऐसी, सब हो जाए हक्का बक्का रहे। संगीतकार बसंत पंडित, गीतकार विकास द्विवेदी ने यह जानकारी प्रेसवार्ता में दी। फिल्म के निर्माता विकास द्विवेदी ने बताया कि यह फिल्म का पहला गाना है। कुल तीन गाने होने हैं। बताया की ये हमारा बचपन का सपना था जो सच होने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment