चक्रधरपुर। उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर एवं टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित कुडुख भाषा तोलोंग सिकि लिपि के विभिन्न केंद्र मनोहरपुर, पोसैता, गोइलकेरा, कंकोसी, चाईबासा एवं चक्रधरपुर के सभी केंद्र के लगभग 250 छात्र-छात्राओं के बीच कुडुख भाषा तोलोंग सिकि लिपि जांच परीक्षा एवं खेलकूद प्रतियोगिता सरना स्थल पेल्लो टुंगरी बनमलीपुर में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि स्वरूप दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव एवं उरांव सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत तिर्की उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी भाषा संस्कृति को बचाए रखने के लिए बच्चे बच्चियों को कुडुख भाषा तोलोंग सिकि लिपि की महत्व एवं अपनी तैयारी को लेकर के किस प्रकार शिक्षा पद्धति में विशेष ध्यान दिया जाए एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद के जरिए से आप अपने आप को स्वस्थ रख सके इस पर ध्यान आकर्षित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका कुडुख भाषा कॉर्डिनेटर चंद्रनाथ लकड़ा, बिमल खलखो, जीतू कच्छप, अरुण टोप्पो, किरन खलखो, राजेश मिंज, अनिल कच्छप एवं कुडुख भाषा शिक्षक-शिक्षिकाओं का रहा।
No comments:
Post a Comment