राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर विभाग के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न
चक्रधरपुर। राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर विभाग द्वारा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा में विगत तीन दिनों से चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ। सोमवार को राष्ट्र सेविका समिति ने अपने कार्यकर्ताओं के निवासी प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा के प्रांगण से एक पथसंचलन अर्थात रूट मार्च घोष वादन व भारत माता की जय का नारा लगाते तथा देशभक्ति गीत गाते हुए चाईबासा नगर के विभिन्न मार्गों से निकला।
इनका स्वागत चाईबासा नगर के राष्ट्र भक्त व सजग नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर फूल बरसाकर किया। पथ संचलन संपन्न होने के पश्चात् विद्यालय प्रांगण में प्रशिक्षित बहनों ने योग, व्यायाम, नियुद्ध तथा दंड युद्ध का प्रदर्शन किया जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। इस समापन-सत्र की अध्यक्षता करते हुए विभाग कार्यवाहिका सुधा प्रजापति ने प्रशिक्षित बहनों को शुभकामनाएं दी और समिति के कार्य को सफल बनाने की बात कही।
मुख्य वक्ता अपर्णा सिंह ने प्रशिक्षित बहनों को आजीवन हिंदू सभ्यता एवं संस्कृति के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा हिन्दू राष्ट्र के विरोध में चल रहे षड़यंत्रों से सावधान रहने की बात कही।सम्मान सत्र के दौरान स्थानीय समाजसेवी मुकुंद रूंगटा,पवन खिरवाल,अनिल खिरवाल को राष्ट्र सेविका समिति ने समाज एवं राष्ट्रहित में उनके किये गये कार्यों के लिए उन्हें शाॅल ओढ़ाकर तथा तुलसी पौधा देकर"तेजोमय भारत सम्मान-2023 प्रदान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रशिक्षण वर्ग की आयोजन समिति ने वर्ग को सफल करने के लिए सेवा भाव से समर्पित होकर कार्य करने के लिए शांखी सोरेन, भार्गवी,शालु,फूलमनी तथा संजना को बैग देकर एवं सुधा प्रजापति,अपर्णा सिंह,चंचला सिन्हा,दीपा प्रजापति,जमुना कोया,प्रियंका महाजन एवं सविता महतो को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित समाज के भी कई गणमान्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे। इस समापन सत्र के अंत में सहभोज का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्र सेविका समिति के कार्यकर्ता,प्रशिक्षणार्थी के अतिरिक्त चाईबासा नगर के गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment