चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायगढ़ा में पीएलएफआई नक्सली सदस्य की भाकपा माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में गोली मार का हत्या कर दी। नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ कर हत्याकांड जिम्मेदारी भी ली है। यह घटना सोमवार दोपहर कि बताई जा रही है। हालांकि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस की सूचना देर शाम को मिली थी। इसके बाद से पूरे जिले की पुलिस घटना के सत्यापन को लेकर काफी हलकान रही। घटना के बाद मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थानाक्षेत्र रायगाड़ा गाँव के पास सोमवार को पूर्व उपप्रमुख कमल पुर्ती की भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का पोस्टर छोड़कर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर घटना की जिम्मेदारी ली हैं। नक्सलियों ने पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति को पुलिस मुखबिर (SPO) बताया है। घटनास्थल पूर्व उपप्रमुख के गाँव रायगाड़ा से करीब आधा किलोमीटर दूर बताया जाता है. घटना के बाद मंगलवार को भारी सुरक्षा का बीच गुदड़ी और सोनुआ पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
बता दे कि पूर्व में भाकपा माओवादी नक्सली ने पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति को दो बार जानलेवा हमला किया था ।जिसमें वह बाल बाल बच गया था। दोनों घटना के बाद वह गांव छोड़कर सोनुआ में रहता था, लेकिन सोमवार को नक्सलियों को उसकी गांव आने की सूचना मिली तो भाकपा माओवादी दस्ता ने गांव पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया, हालांकि इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सोमवार रात्रि में प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई थी कि गुदड़ी थानान्तर्गत ग्राम रायगढ़ा के निवासी कमल पूर्ति की अज्ञात अपराधिकर्मियों द्वारा हत्या कर दी गई है।
विभिन्न सूत्रों से इसका सत्यापन करने का प्रयास किया गया। सत्यापन के बाद पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है की कमल पूर्ति की हत्या गोली मारकर की गई है, जिसमें अज्ञात माओवादी दस्ता द्वारा घटना को अंजाम दी की आशंका है। पुलिस ने यह भी बताया है की बता दें कि मृतक कमल पूर्ति का प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के साथ संपर्क में रहा है और इसका आपराधिक इतिहास भी है। गुदड़ी थाना में मृतक कमल पूर्ति के खिलाफ 10 मई 2020 को कांड संख्या 10/20 में भादवी की धारा 147/148/149/323/324/341 /307/506 एवं 17 सीएल एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
No comments:
Post a Comment