गुवा। केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के तत्वावधान में मिनी खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डा आशीष कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी चेयरमैन सह मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़ ने खेल ध्वजारोहण, मशाल जलाकर और खेल का विधिवत शुभारम्भ करने की घोषणा कर की।
प्रभारी चेयरमैन सह महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है। स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ दिमाग व विचार आता है। खेल व जीवन में अनुशासन जरुरी है। खेल शारीरिक व मानसिक विकास का परिचायक है। खेल में बेहतर भविष्य है। आज बेहतर आयोजन किया गया, इसके लिये सभी बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं। विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य व देश के निर्माता हैं।
बच्चों को शिक्षा से बचा समय खेल पर लगाना चाहिये। खेल हमें तमाम प्रकार की उर्जा व शारीरिक तथा मानसिक सबलता प्रदान करती है। शिक्षा व खेल दोनों हमारी जीवन को बेहतर करेगी। सभी बच्चों को उन्होंने बधाई दी। प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने कहा कि काफी कम समय में प्राईमरी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बेहतर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस विद्यालय के तमाम बच्चे काफी अनुशासित व प्रतिभावान हैं। इनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं।
खेल प्रतियोगिता के दौरान स्कूल का रमन हाउस, अशोका हाउस, टैगोर हाउस एवं सुभाष हाउस द्वारा अपने-अपने हाउसों का ध्वज के साथ मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में सुभाष हाऊस विजेता और अशोका हाऊस उप विजेता रहा जिन्हें ट्रौफी प्रदान किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और प्राईमरी शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच 100, 200 मीटर दौड़, रिल्ले रेस, मेढ़क रेस, एरोबिक डांस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा दिया गया।
इस दौरान प्राचार्य डा आशीष कुमार, उप प्राचार्य रविशंकर चौधरी, जगदीश बिरुवा, सावित्री हेम्ब्रम, अभिजीत कौशल, हरीश मंडल, राई बानरा, सुनील कुमार राय, सरीता गौंड, राहुल कुमार, विक्रम कुमार सिंह, सुष्मिता षाड़ंगी आदि सैकड़ों उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment