गुवा। किरीबुरु थाना क्षेत्र अन्तर्गत निवासी मंदबुद्धि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीी का नाम सनिका मुन्डारी (39 वर्ष), पिता बचु मुन्डारी एवं समराय सोय (24 वर्ष) पिता जपना बंधु सोय है। दोनों बकल हाटिंग निवासी को किरीबुरु पुलिस ने घटना के महज कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
घटना के बाबत पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ 5 दिसम्बर को किरीबुरु स्थित साप्ताहिक मंगलाहाट में सब्जी बेच रही थी। इसी दौरान लगभग साढे़ तीन बजे मेरी बेटी हमारे पास से अलग हुई। हम सब्जी बेचने में व्यस्त थे। तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोग आये और मेरी बेटी को बाजार से जबरन बड़ाजामदा मार्ग पर सारंडा के घने जंगल में ले गये। जंगल में दोनों ने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से मेरी बेटी को प्रोस्पेक्टिंग क्षेत्र में छोड़कर भाग गये। इसी दौरान बेटी घर पहुंच कर सारी घटना बताई। इसके बाद हमने घटना की शिकायत किरीबुरु पुलिस से की। किरीबुरु पुलिस इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का एवं थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने रात में ही दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल जेएच06सी-6871 को भी बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment