चक्रधरपुर। रेल नगरी चक्रधरपुर में दो दिवसीय अनुमंडल प्रशासन द्वारा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर रेलवे के कल्याण मंडप सभागार में किया गया हैं। शनिवार एवं रविवार को शिविर का आयोजन होगा। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अजजा-56 सह अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, प्रशिक्षु आईएस श्रूति राज लक्ष्मी, सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा तथा अंचलाधिकारी गिरीजानंद किस्कू ने किया। यह शिविर रेलवे क्षेत्र के लिए विशेष रूप से लगाया गया हैं, क्योंकि रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी होने के कारण वे मतदाता सूची से संबंधित कार्य नहीं करा पाते हैं।
इसलिए शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर आयोजित कर रेलवे कर्मचारियों की मतदाता सूची में जो भी दिक्कत हैं उसे दूर किया जा रहा हैं। इस दौरान रेलवे में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों तथा उनके परिजनों का नाम मतदाता सूची में निबंधन, संशोधन, विलोपन का कार्य किया गया। मौके पर बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment