Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बागबेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, 1.70 लाख की चोरी मामले में चार गिरफ्तार, बिहार और जमशेदपुर के अपराधी पकड़े गए, Big success for Baghbeda police, four arrested in theft case of Rs 1.70 lakh, criminals from Bihar and Jamshedpur caught,

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां बीते 27 दिसंबर को कोहिनूर स्टील प्राइवेट लिमिटेड के केयरटेकर दिलीप कुमार ठाकुर के बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 निवासी  कलेक्शन एजेंट सत्येंद्र सिंह के मकान से 1.70 लख रुपए चोरी मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों का नाम रमेश उर्फ सिकंदर कोहार उर्फ सिकंदर प्रजापति, इंद्रजीत सिंह उर्फ नेता, अरविंद चौधरी और सत्येंद्र सिंह बताया जा रहा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर नगद 199500, टीवीएस कंपनी की स्कूटी, नोट ठगी करने हेतु प्रयोग में किए जाने वाले कागज का बंडल, रेनॉल्ट क्विड कार, अल्युमिनियम फाइल, फेविकोल एवं अन्य सामग्री और पांच मोबाइल बरामद किए हैं।




बताया गया कि अनुसंधान के क्रम में सत्येंद्र सिंह से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि उसका एक मित्र इंद्रजीत कुमार सिंह जो भालूबासा का रहने वाला है। अपने दोस्त सोनारी निवासी अरविंद चौधरी के साथ उनके पास आया तथा रुपया को दुगना करने की बात समझाया। इसके बाद इंद्रजीत सिंह अरविंद चौधरी ने रमेश उर्फ सिकंदर कोहार एवं उसके भतीजे को लेकर 24 दिसंबर को उसके घर आया और रुपया डबल करने का डेमो दिया। जिससे 500 का नोट डबल हो गया।


इसके बाद 26 दिसंबर को रमेश उर्फ सिकंदर कोहार अपने भतीजे के साथ आया। सत्येंद्र सिंह के घर जहां दोनों ने सत्येंद्र सिंह को सिलेंडर एवं चूल्हा लाने की बात में उलझा कर असली नोट वाला पैकेट अपने पास ले लिया और नोट के आकार का कटा हुआ कागज का बंडल का पैकेट को डबलिंग करके के लिए हिट करने में लगा दिया और 4 घंटा बाद लौटने की बात कह कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मोहनिया जाकर रमेश उर्फ सिकंदर कोहार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से ठगी की गई 199500 नगद तथा ठगी के पैसों से खरीदी गई एक नई टीवीएस कंपनी की स्कूटी जिसकी कीमत करीब 1.27 लख रुपए बरामद किया। साथ ही नोट ठगी करने हेतु प्रयोग किए जाने वाले कागज का बंडल, घटना में प्रयुक्त कार एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template