गुवा। सारंडा में बढ़ती लगातार ठंड से वृद्ध ग्रामीणों को बचाने हेतु सेल की गुवा ओर माइंस बीएसएल सेल प्रबंधन ने सीएसआर योजना के तहत अपने सीएसआर गांव के अंतर्गत 15 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक कुल 18 गांवों में कुल 950 कंबलों का वितरण किया है। जिसमें जोजोगुट्टू, राजाबेड़ा, बाईहातु, तेतलीघाट, गुवासाई, लिपुंगा, नुइया, ठाकुरा, हिरजीहाटिंग, रोवाम, गंगदा, कासिया पेचा, घाटकुरी, डुईया, लेम्ब्रे, अगरवा, बड़ा जामकुंडिया और छोटा जामकुंडिया गांव शामिल हैं।
कंबल का वितरण महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर, गुवा ओर माइंस के अधिकारी अनिल कुमार, डीजीएम (सीएसआर), डीजीएम (जियो), एजीएम (जियो) ने किया। कंबल वितरण का कार्यक्रम कमल भास्कर, सीजीएम (माइंस), गुवा ओर माइंस, सेल के दिशा निर्देशन में किया गया है। इस दौरान मुंडा जानुम सिंह चेरोवा, मुंडा बिरसा चाम्पिया, मुंडा बिरसा सुरेन, मुंडा लेबेया देवगम आदि ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment