Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

शीशमहल में 20 जनवरी को कुड़मी समाज का होगा वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह, Vanbhoj cum family meeting ceremony of Kudmi community will be held on 20th January in Sheeshmahal.


चांडिल। कुड़मी परिवार व्हाट्सएप ग्रुप सह कुड़मी समाज चांडिल के संयुक्त तत्वावधान में वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन चांडिल डैम स्थित शीशमहल  परिसर में 20 जनवरी दिन शनिवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज गुरुवार को चांडिल स्थित कदमडीह में एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। गौरतलब है कि इस मिलन समारोह में झारखंड के अलावा बंगाल, उड़ीसा एवं अन्य जगहों से कुड़मी समाज के विशेष रूप से बुद्धिजीवी वर्ग ही अपने सपरिवार के साथ शामिल होंगे। 


इस समारोह में  समाज आंदोलन में बुद्धिजीवियों का अहम योगदान के विषय पर एक विचार गोष्ठी भी रखा गया है। जिसके लिए मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो उपस्थित रहेंगे। इनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा के जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर सुखदेव महतो, टाटानगर रेलवे अस्पताल के ए सी एम एस डॉ० राजु मोहन्ता, श.श.न.म.इं.कॉ.सिजुआ, धनबाद के प्राचार्य डॉ० अरुण कुमार महतो, हाईकोर्ट रांची के वरिष्ठ अधिवक्ता हरेन कुमार महतो उपस्थित रहेंगे।


चाईबासा, चक्रधरपुर, खरसावां, जमशेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो आदि प्रमुख जगहों सहित चांडिल अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों से बुद्धिजीवी व प्रबुद्धजन परिवार के साथ आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुड़मी परिवार के एडमिन मोहिनी मोहन महतो, कुड़मी समाज चांडिल के सचिव अशोक पुनअरिआर, जनसंपर्क सचिव गुणधाम मुतरुआर, कलेश्वर कड़इआर, रमेशचंद्र काड़ुआर, दिलीप चिलबिंधा, शीतल पुनअरिआर, जवाहरलाल तिड़ुआर, सूर्यकांत महतो, झाबुराम महतो आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template