Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सुरभि शाखा के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन, 200 लोगों को मिला लाभ, Surabhi branch's artificial organ transplant camp concludes, 200 people benefited

 


जमशेदपुर। साकची स्थित अग्रसेन भवन में दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। उक्त शिविर मे 200 जरूरतमंद दिव्यांगों ने लाभ उठाया। मारवाड़ीु युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से शिविर में दिव्यांगों को जरूरत के अनुसार कृत्रिम हाथ, पांव, कैलिपर्स, वैशाखी, सुनने की मशीन उपलब्ध करवाई गयी।


इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय अशोक अग्रवाल की पुण्यतिथि में उनके अनुज कमल अग्रवाल (कमल फार्मास्यूटिकल्स) द्वारा आयोजित किया गया था। सुरभि शाखा के अध्यक्ष निशा सिंघल, सचिव कविता अग्रवाल, कार्यक्रम सायोंजिका ऊषा चौधरी एवं खुशबू काउंटिया के सयुक्त नेतृत्व में उक्त शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ। 


इस अवसर पर सुरभि शाखा द्वारा 3 मार्च को होने वाला सामूहिक कन्या विवाह का पोस्टर विमोचन भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आये सभी लोगों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क प्रदान की गई थी। आने वाले समय में भी सुरभि शाखा इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करती रहेगी। समापन समारोह में प्रमुख रूप से बतौर अतिथि के रूप में मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों में क्रमशः संतोष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, विजय आनन्द मूनका, संदीप मुरारका, अरुण गुप्ता, सार्थक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, प्रीति अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


मौके पर सभी गणमान्य अतिथियों ने सुरभि शाखा के कार्याे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस शिविर का लाभ लेने वाला दिव्ंयाग बिना किसी सहारे के चल सकते हैं। समापन समारोह का सफल मंच संचालन सचिव कविता अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक उषा चौधरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सभी सदस्यों का सार्थक सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template