Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

चांडिल : 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र दिन पर होगी भव्य समारोह एवं विशाल शोभायात्रा, Chandil: A grand ceremony and a huge procession will be held on 22nd January, the holy day of the consecration of Lord Shri Ram Lala.

  

चांडिल। रविवार को विवेकानंद केंद्र चांडिल में नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के राम भक्तों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा, सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ पर भव्य समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया। प्रात: नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक हवन पूजन, दो बजे से संध्या छह बजे तक चांडिल बाजार में विशाल भव्य शोभा यात्रा, छह बजे विवेकानंद केंद्र में परिसर में महा आरती, 6.30 बजे से कोलकाता से आए हुए कलाकारों द्वारा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका एवं संध्या छह बजे से देर रात तक महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। 




उस पवित्र दिन पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी मंदिर में दीप प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 22 जनवरी की तिथि विश्व के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा। उन लोगों ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल पहले से पुरे विश्व के हिंदुओं को इस महान पवित्र दिन की अपेक्षा थी। वक्ताओं ने कहा कि राम मंदिर की निर्माण के लिए 77 बार युद्ध हुआ। राम भक्त राकेश वर्मा ने कहा कि 21 जनवरी को सभी राम भक्त अपने अपने आसपास क्षेत्र एवं गांव में पांच दिया एवं श्रीराम के प्रतीक भगवा ध्वज घर घर पहुंचाए। 


उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के पवित्र के प्रतीक अपने दरवाजे पर केला वृक्ष की स्थापना करने का प्रयास करें। श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह ने सभी सनातन धर्मालंबियों से अपील किया कि 22 जनवरी को विवेकानंद केंद्र चांडिल अवश्य पहुंचे। इस अवसर पर चांडिल के प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, मुखिया मंगल सिंह सरदार, मुखिया प्रतिनिधि बनू सिंह, राकेश वर्मा, मनोज सिंह, आशीष कुंडू, आकाश दास, मिथिलेश महतो, अनिता पारित, प्रकाश सतपथी, पप्पु वर्मा, नितेश तिवारी, डा. चंद्र मोहन गोराई, सनातन गोराई, विशाल चटर्जी, शिवू चटर्जी समेत सैकड़ों राम भक्त उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template