Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मागे पर्व को लेकर बंगरासाई एवं सुबानसाई गांव के ग्रामीणों को नगाड़ा, मादर एवं वस्त्र का हुआ वितरण, Drums, mother and clothes were distributed to the villagers of Bangarasai and Subansai villages on the occasion of Mage festival.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के हुडंगदा पंचायत के बंगरासाई एवं सुबानसाई गांव के ग्रामीणों को मागे पर्व बेहतर रूप से मनाने के लिये मादर,  नगाड़ा एवं वस्त्र का वितरण पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने किया। इस मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि मागे पर्व प्रत्येक आदिवासी बहुल गांव में धूम धाम से मनाने की जरूरत है।  उन्होंने कहा मागे पर्व पर आदिवासी समाज अराध्य देव सिंहबोंगा की पूजा कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की आराधना करते है।


जिससे पर्व को लोग खुशियों के साथ मना सके। उन्होंने कहा आदिवासी संस्कृति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर आदिवासी बहुल गांव में मागे पर्व पर मादर एवं नगाड़ा दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीण लोकगीत पर नगाड़ा एवं मांदर की थाप पर नित्यकर कर पर्व मना सके। उन्होंने कहा पर्व पर नया वस्त्र देना हमारे समाज की एक परंपरा रही है .उसी परंपरा को मैं निभाने का प्रयास कर रहा हूं। इसी के अंतर्गत मैंने ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी एवं गंजी का वितरण किया है।


और आगे भी यह कार्यक्रम हमारा चलता रहेगा। उन्होंने कहा सुबानसाई में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मागे पर्व मनाया जायेगा। इस मौके पर ग्राम मुंडा मानसिंह हेंब्रम वार्ड सदस्य मसूरी कुई, ग्रामीण एव महिला समूह के सदस्य जोबना कुई ,पार्वती कुई, माली,कुई ,रायमुनी कुई समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template