Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बंगाली एसोसिएशन की 46वीं रक्तदान शिविर में 3 महिला सहित 164 यूनिट रक्त संग्रह हुए, In the 46th blood donation camp of Bengali Association, 164 units of blood were collected including 3 women.


चक्रधरपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वां जयंती तथा समाजसेवी अजय सरकार उर्फ नींबू दा की जयंती पर बंगाली एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को 46वां रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे क्षेत्र स्थित मां दुर्गा बाड़ी में हुआ। जहां पर जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किए गए। तीन महिला समेत 146 लोगों ने रक्तदान किए। शिविर का उदघाटन विधायक सुखराम उरांव, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालती गिलुवा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन केडी साह, पवन शंकर पांडेय ने संयुक्त रुप दीप प्रज्वलित तथा नेताजी और नींबू दा को श्रद्धांजलि देकर किया। 


मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर में बंगाली एसोसिएशन नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा करने के लिए जाना जाता है। इसी संस्था के द्वारा वर्षों पहले रक्तदान शिविर लगाकर चक्रधरपुर की जनता को मानव सेवा का पाठ पढ़ाया, आज चक्रधरपुर में बड़ी संख्य में रक्तदान शिविर लगते हैं और यहां के लोग बड़ी संख्या में रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का काम करते हैं, जो की काबिले तारीफ है। वहीं पूर्व उपाध्यक्ष श्री षाड़ंगी ने कहा कि बंगाली एसोसिएशन साल में दो बार रक्तदान कर जिले में रक्त की कमी को दूर करने का काम करता है। 


बंगाली एसोसिएशन हमेशा मानव सेवा में लगा रहता है। वहीं युवा भी बढ़-चढ़ रक्तदान करते हैं। वहीं संस्था की ओर से रक्तदान करने वालों को उपहार भेंट किए। मौके पर भाजपा नेता ललित मोहन गिलुवा, संस्था के सचिव प्रदीप मुखर्जी, प्रवीर दास, सुमित चौधरी, तारक सैन, अभिजीत दत्ता, बिक्रम मुखी, संदीप बाऊरी, करन महतो, मुकेश कुमार, चिंटू मुखी, सलिल कुमार, बाबू भूईं, तारक सेन, बासुदेव भट्टाचार्यजी, अनुप महतो, संदीप बाउरी, रमेश कुमार, सुमीत चौधरी, बाबुल दत्ता आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template