बदंगांव में मानसी परियोजना तहत नवनिर्मित प्रसूति प्रतीक्षालय का मंत्री जोबा मांझी ने किया लोकार्पण
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड बंदगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी के द्वारा सिविल सर्जन-पश्चिमी सिंहभूम डॉ.साहिर पाल, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हंसदा, बंदगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी एवं टाटा स्टील फाउंडेशन से अनिल उरांव, तुलसी दास गणवीर, डॉ विशाल चंद्र, वेश बिरुली सहित अन्य की उपस्थिति में मानसी परियोजना तहत नवनिर्मित प्रसूति प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया। ज्ञात रहे कि मानसी परियोजना टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा सीएसआर माध्यम से जिले में संचालित की जा रही है।
जिसका उद्देश्य जिला अंतर्गत मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम कर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती माझी ने कहा कि प्रसूति प्रतीक्षालय के निर्माण से गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जा सकेगा तथा इसका लाभ सुदूरवर्ती बंदगांव प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को भी मिलेगा।
No comments:
Post a Comment