चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र सह डायट सभागार में मंगलवार को गुरू गोष्ठी की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती, विशिष्ठ अतिथि डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया,आरईओ निशू कुमारी, बीईओ नंद किशोर तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक का उद्घाटन विधायक समीर महंती ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक श्री महंती ने कहा कि मनुष्य जीवन में गुरू का स्थान अहम है। गुरू ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार शिक्षा के विकास के प्रति गंभीर है। सरकार हर बच्चें को शिक्षा देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम चला रही है जिसे हम अपने स्तर से अभियान को गांव गांव तक पहुंचाकर लोगों को जागरूक कर सरकार की अभियान को सार्थक बनाने में अहम भूमिका निभा कर सफल बनाएं। विधायक ने सभी शिक्षकों से निवेदन किया कि शिक्षक अपने अपने विद्यालय में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाएं और विद्यार्थियों को समुचित सुविधा उपलव्ध कराएं, ताकि विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत बनी रहें।
मौके पर सरकार द्वारा पारित अभियान सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओं अभियान की शुरुआत विधायक समेत अन्य पदाधिकारियों ने सीटी बजाकर शुरूआत की। इस मौके पर डीईओ निर्मला कुमारी, आरईओ निशू कुमारी, बीईओ नंद किशोर तिवारी समेत अन्य ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, गौतम दास, सेवानिवृत्त शिक्षक पुलक रंजन महापात्र, प्रणव बेरा, शिक्षक सुनील बेरा, शिवशंकर पोलाई समेत प्रखंड के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment