चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा गांव के किसान के खेत में खड़े पावर ट्रेलर को बीती रात एक हाथी ने तोड़ दिया। इससे किसान को नुकसान हुआ है। सूचना पाकर वनरक्षी विप्लव कुमार पहुंचे और क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान के लिए प्रभावित किसान को फार्म उपलब्ध कराया। मिली जानकारी के अनुसार एक जंगली हाथी रात में घुस आया था। हाथी ने हीं पावर ट्रेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक इस इलाके में अक्सर जंगली हाथी उपद्रव मचाते हैं। इसके कारण सब्जी की खेती करने वाले किसान फसलों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।
No comments:
Post a Comment