Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मकर के अवसर पर डालसा द्वारा आयोजित किया गया विश्वकर्मा भवन में कानूनी जागरूकता शिविर, Legal awareness camp organized by Dalsa at Vishwakarma Bhawan on the occasion of Makar,


जमशेदपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्याय सदन, सिविल कोर्ट जमशेदपुर द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन में सोमवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारी, सदस्य एवं आसपास के आमजन उपस्थित हुए। इस कानूनी जागरूकता शिविर में लीगल एड कौंशिल के चीफ पर्सन अधिवक्ता विदेश सिन्हा एवम विशिष्ठ अतिथि ने लीगल कौंशिल के असिस्टेंट पर्सन अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव तथा पीएलवी में नागेन्द्र कुमार, जोबा रानी बास्के, संजय तिवारी, आशीष प्रजापति, सदानंद महतो एवम प्रकाश मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। 


मौके पर लीगल कौंशिल के अधिवक्ताओं ने डालसा के कार्य एवम उसके उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रीलेटीगेशन के माध्यम से आप अपने आस पड़ोस के किसी भी समस्या एवम विवादों से  निपटने के लिए डालसा कार्यालय में आकर निःशुल्क उसका समाधान पा सकते हैं। तीन लाख वार्षिक इनकम वाले कोई भी व्यक्ति एवम महिला, बच्चे, दिव्यांग को कोर्ट में केस लड़ने के लिए फ्री में कानूनी सहायता प्रदान किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें डालसा द्वारा अधिवक्ता भी मुहैया कराया जायेगा। 


गौरतलब है कि आज भी आमजन विधि एवं कानून व्यवस्था से अनभिज्ञ हैं जिसे प्रचार-प्रसार एवं उचित नियमन एवं उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जमशेदपुर द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है तथा संपूर्ण जिले में आमजन को कानून एवं विधि व्यवस्था के लिए जागरूक करने का काम डालसा के पीएलवी द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। आज के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने राय सांझा किए एवं अपने सवालों पर उचित जानकारी भी प्राप्त की। 


डालसा से आए सभी अधिवक्ताओं एवं पीएलवी के द्वारा सभी के सवालों पर अपना उचित जवाब एवं मार्गदर्शन देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इससे पूर्व विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज की ओर से केन्द्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, साकची क्षेत्रिय कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, सचिव रमेश विश्वकर्मा, सहायक सचिव उमेश शर्मा एवं अनिल शर्मा, संयोजक शिवजी शर्मा, सह संयोजक अजीत शर्मा, मीडिया प्रभारी विजय कुमार के साथ आसपास के सभी आम नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template