गुवा। अखबार में खबर छपने से अधिकारियों ने लिया संज्ञान। सारंडा के गंगदा पंचायत स्थित दोदारी फिल्टर प्लांट में काम करने वाले मजदूरों का वेतन भुगतान ठेकेदार ने कर दिया है। इसके बाद मजदूर वापस काम पर लौट आए। उक्त प्लांट से पेयजल आपूर्ति भी शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते तीन माह से ठेकेदार द्वारा मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया था। इससे नाराज चारों मजदूर मोटू दास, सुशील सिद्धू, श्याम सोरेन एवं शिवा दास फिल्टर प्लांट में ताला लगाकर अपने घर चले गये थे। इस वजह से पूरे पंचायत के गावों में पेयजल आपूर्ति बंद हो गई थी। इससे ग्रामीणों के सामने पेय
जल का घोर संकट उत्पन्न हो गया था।
No comments:
Post a Comment