गुवा। सेल की बोलानी खदान व टाउनशिप क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप रहने की वजह से बोलानी खदान का उत्पादन पर भारी असर पड़ने के साथ-साथ सेलकर्मी व आम जनता परेशान हैं। बोलानी प्रबंधन के अधिकारी सूत्रों से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया की 10 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे के करीब बोलानी का मुख्य ट्रांस्फार्मर में बडी़ खराबी आने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
जोड़ा से ओपीटीसीएल की टीम आई है जो ट्रांस्फार्मर को ठीक करने के कार्य में लगी है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि इस समस्या की वजह से खदान का उत्पादन प्रभावित हुआ है। क्योंकि हमारे पास डीजी है लेकिन पूरे प्लांट को चला पाये उतना क्षमता उसकी नहीं है। डीजी से कुछ कार्य अवश्य चल रहा है। दूसरी ओर बड़ाजामदा के लोगों ने बताया कि यहां प्रतिदिन बिजली कटौती की भारी समस्या से हम सभी परेशान हैं। रात के समय तो काफी बिजली काटी जाती है, जिससे पूरा बड़ाजामदा क्षेत्र अंधेरे में रहता है। बिजली विभाग इस समस्या से मुक्ति दिलाये अन्यथा हमलोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।



























No comments:
Post a Comment