चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम में वायरल करने का आरोपी को चक्रधरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग युवती द्वारा चक्रधरपुर में लिखित शिकायत किया गया था। सरायकेला-खरसावां जिला के तेलीसाई गांव निवासी सूरज परिहारी इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो वायरल किया था। जिसके बाद पुलिस छापामारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही युवक के पास से मोबाइल तथा लैपटॉप बरामद किया हैं।
पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.
No comments:
Post a Comment