चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एक युवती फोन पर बात नहीं किया तो आरोपी युवक ने उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने चक्रधरपुर थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत चक्रधरपुर थाना में दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बंग्लाटाडं निवासी शहरवाज आलम ने एक युवती को फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तो बाद में आरोपी युवक ने उसका फोन छीन कर भाग गया था।
इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बाद में पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने बताया कि उसका फोन पटक कर तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उससे गिरफ्तार का जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment