Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

वेलफेयर क्लब गुड़ासाई में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता पर पुसालोटा एफसी का कब्जा, Pusalota FC captured the football competition organized at Welfare Club Gudasai,


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के गुड़ासाई मैदान मे वेलफेयर क्लब गुड़ासाई की और से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता पर पुसालोटा एफसी का कब्जा हुआ। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबला का शुरु किया। फाइनल मुकाबला वासिंग पाउडर एफसी तथा पुसालोटा एफसी के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीम की ओर से गोल नहीं हुआ। आयोजन समिति पेनाल्टी शूट में फैसला कराया।




जिसमें पुसालोटा एफसी टीम 3-2 गोल से विजेता हुआ। जबकि उपविजेता वासिंग पाउडर एफसी टीम बना। विजेता तथा उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉ गागराई ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि क्षेत्र में फुटबॉल खिलाड़ी की कमी नहीं है। छोटे छोटे मैदानों में अभ्यास कर बड़े खिलाड़ी बन कर उभर रहे हैं। झारखंड में फुटबॉल लोकप्रिय खेल है। जिस कारण गांव गांव में पर्व त्यौहार के मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होता है। जिसमें खिलाड़ियों को खेल दिखाने का प्लेटफार्म मिलता है और वह अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। 


ऐसे खिलाड़ियों बढ़ाने को खेलों झारखंड शुरु किया है। जिसमें खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। मौके पर वेलफेयर क्लब गुड़ासाई के अध्यक्ष रामराय बांकिरा, सचिव राम सिंह जामुदा, उपसचिव सिंगराय जामुदा, चंद्र जामुदा, प्रेमचंद जामुदा, राधे जामुदा, जुगसिंह जामुदा, विशाल मुंडा, बबलू जामुदा, प्रधान जामुदा, गोंडो जामुदा, साहुराम जामुदा, चांमबरा जामुदा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template