चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के भरनिया पंचायत के राजागोडा में संयुक्त युवा क्लब राजागोडा के सौजन्य से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसके पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी नेता विजय सामड, मुखिया प्रतिनिधि गंगाराम गागराई, भारनिया पंचायत, डॉ.आर.के.महतो थे। फाइनल मुकाबला प्रियंका एफसी डांगोडीह फुटबॉल टीम एवं देवेंद्र एफसी के बीच हुआ।
निर्धारित समय मे प्रियंका एफसी डांगोडीह एक गोल मार कर विजेता बना। वहीं उप विजेता देवेंद्र एफसी टीम बना.विजेता टीम को को मुख्य अतिथि ने 20 हजार एवं उपविजेता को 14 हजार रुपये पुरस्कार प्रदान किया.प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया। मौके पर ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए फुटबॉल खेल काफी लोकप्रिय खेल है। आज चक्रधरपुर में भी बहुत अच्छे-अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। उन सभी खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जाएगी।
उन्होंने कहा यह प्रतियोगिता बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया। यहां पर पश्चिम सिंहभूम जिला के अलावे सरायकेला खरसावां तथा टाटा के फुटबॉल टीम के टीमों ने हिस्सा लिया है। यह काफी गर्व की बात हैं, प्रतियोगिता में सभी टीम के खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेल को खेला। यह बहुत थी सराहनीय बातें हैं इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विजेता बने। हम आशा करते हैं इस तरफ खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन कर अपना भविष्य बनाएं। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में संरक्षक बीरेंद्र सामड,आसमान हासदा,अध्यक्ष जर्मन सामड,सचिव बैसाख चंद्र सिजुई,कोषाध्यक्ष पांडू राम सोय समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment