उन्होंने कहा गांव के बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच देने का प्रयास किया जा रहा है। सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें बस सिर्फ मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। खिलाड़ी मेहनत करें सफलता उन्हें जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा ऐसा कार्यक्रम गांव गांव में होनी चाहिए। खेलकूद से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है। हमें अपने बच्चे को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी करानी चाहिए। बच्चे खेलकूद में भी अपना भविष्य बना सकते हैं।
प्रतियोगीता में बच्चों का दौड में रोशन बांकिरा,अजय दोराय,लड़कों का रिले रेस में अभिनाश बोदरा, एलिसन पूर्ति,तीन पैर का दौड़ में अमर सिंह पूर्ति, अभिनाश चंपिया,बैलून फोड़ में जाम्बी लुगुन,सलामी बोदरा, बोरा रेस में विजय गुन्दुवा, मिथिलेश सुंडी,बच्चियों का दौड़ में एस्टिना पूर्ति,रश्मि हेम्ब्रम, बड़ी लड़कियों का दौड़ मंगली लुगुन,सिमा लुगुन,लड़कियों का रिले रेस नितिमा गागराई, रश्मि हेम्ब्रम, हंडी फोड़ मरियम पूर्ति,जवानों का दोड़ में एलिसन पूर्ति,कुलदीप बोदरा, साइकिल रेस में माटा चाकी एवं मिथिलेश कोडा क्रमशः प्रथम व द्वितिय स्थान पर रहे. सभी सफल प्रतिभागी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सोमाय सामड,अगस्त बोदरा, सूरज बोदरा, चंद्र मोहन बांकिरा, साधो बोदरा आदी का सराहनिय योगदान रहा.इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment