गुवा। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा से गुवा आने के क्रम में गुवा सेवा नगर निवासी 21 वर्षीय कार्तिक करुवा मोटरसाइकिल से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में उसके चेहरे एवं आंख पर गंभीर चोटें लगी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बड़ाजामदा में हाट बाजार लगता है। इसी हाट बाजार में गुवा निवासी कार्तिक करुवा सब्जी खरीदने बड़ाजामदा गया हुआ था।
बड़ाजामदा से गुवा आने के दौरान रात हो गई थी। वहीं हिरजीहाटिंग के तीखा मोड पर उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पड़ा। गिरने से कार्तिक करुवा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। यह दुर्घटना बुधवार शाम 7:00 बजे की है।
No comments:
Post a Comment