गुवा। वॉलीबॉल वारियर्स के तत्वावधान में किरीबुरु क्लब मैदान में आयोजित लोकल नॉक आउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में जंगली हाथी ने कुमार क्लब को 25/24, 25/10, 25/20 के तीन सीधे सेटों में पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता व उप विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक भीके सुमन एवं सहायक महाप्रबंधक रमेश सिन्हा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में पांच टीम शामिल थी। इसमें जंगली हाथी, कुमार क्लब, आर्चरी ब्वायज, क्रिकेट-वन एवं क्रिकेट-टू ने हिस्सा लिया। जंगली हाथी टीम से मीत करुवा, सौरभ, शुभम, सुमित, आशीष, जगन्नाथ दास, श्री महतो एवं कुमार क्लब की ओर से दुर्गेश, प्रकाश, अमित दास, निखिल, विवेक, परमीत, नवीन, टाईगर, तन्मय शामिल थे।
No comments:
Post a Comment