गुवा। टोंटो प्रखण्ड अंतर्गत बुंडू पंचायत के बुंडू गांव स्थित देशाउली मैदान में दो दिवसीय स्व0 मुंडा गोला पूर्ति मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच अगरवा गांव और आकाहाटा गांव के बीच खेला गया। खेल के उपरांत मुख्य अतिथि उप मुंडा राजेश पूर्ति ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दोनों टीमों ने 10 मिनट के खेल में बराबरी पर रहा। प्लेंटी शूटआउट में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी बराबरी में रहा।
अंत में भारतीय सिक्के से हार जीत का निर्णय लिया गया। जिसमें आकाहाटा टीम ने जीत दर्ज कर लिया। दूसरे मैच में गंगदा और बाईहातु टीमों के बीच खोला गया। जिसमे खेल के दौरान बाईहातु की टीम ने 3 गोल दागकर जीत दर्ज कर लिया। इस पुरे खेल में रेफरी चंद्र मोहन पूर्ति ने अपना सही संचालन कर योगदान दिया। इस फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज रविवार को की जाएगी। इस मौके पर मोरना सिंह पूर्ति,मंगल सिंह अंगरिया, शर्मानाथ अंगरिया, रवि पूर्ति,पुडुआ पूर्ति,मथुरा पूर्ति,सोनाराम पूर्ति,गाजी अंगारिया,विजय अंगरिया, कृष्ण टोपनो सहित कई अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment