डमशेदपुर। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस मोहंती ने इग्नू के समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा(LSC-32051) को अहम जानकारी देते हुए बताए की इग्नू विश्वविद्यालय के संज्ञान में आया है कि कुछ अनाधिकृत व्यक्ति एजेंसियां संदेश/ईमेल/फोन कॉल के माध्यम से इग्नू के छात्रों से संपर्क कर रहे हैं और उनसे फर्जी भुगतान लिंक के माध्यम से प्रवेश/पुनः पंजीकरण आदि के लिए भुगतान करने के लिए कह रहे हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे केवल इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट (ignou.ac.in) पर जाएं और प्रवेश/पुनः पंजीकरण शुल्क आदि के भुगतान के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध प्रासंगिक लिंक का पालन करें |निम्न प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए प्रवेश खुला है।
मास्टर ऑफ आर्ट्स महिला एवं लिंग अध्ययन (MAWGSR) लिंग एवं विकास अध्ययन (MAGD)
पात्रता: स्नातक डिग्री अवधि: 2 वर्ष (न्यूनतम), 4 वर्ष (अधिकतम) कार्यक्रम शुल्क: रु. 7400/- (MAWGSR) प्रति वर्ष: रु. 6200/- (MAGD) प्रति वर्ष
मास्टर ऑफ आर्ट्स - लोकगीत और सांस्कृतिक अध्ययन (MAFCS) पात्रता: किसी भी विषय में स्नातक अवधि: 2 वर्ष (न्यूनतम); 4 वर्ष (अधिकतम) कार्यक्रम शुल्क: रु 5800/- प्रति वर्ष
मास्टर ऑफ आर्ट्स-अनुवाद अध्ययन (MATS)
पात्रता: किसी भी विषय में स्नातक (हिंदी और अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान) अवधि: 2 वर्ष (न्यूनतम); 4 वर्ष (अधिकतम) कार्यक्रम शुल्क: रु 6200/- प्रति वर्ष
इच्छुक उम्मीदवार
प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/माध्यम से प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रवेश कर सकते हैं| प्रोग्राम संबंधी जानकारी कॉमन प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है।अधिक जानकारी के लिए प्रेस विज्ञप्ति
No comments:
Post a Comment