रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि खत्म होने पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश किया। ईडी की ओर से इस दौरान सात दिनों की रिमांड की मांग की गई। कोर्ट में दोनों पक्षों की ओर से बहस होने के बाद पांच दिनों की कोर्ट ने रिमांड की अनुमति दे दी। रिमांड मिलने के बाद ईडी की टीम हेमंत को अपने साथ लेकर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रवाना हो गई। हेमंत की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पैरवी की, जबकि ईडी की ओर से अमित कुमार दास ने पक्ष रखा।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक फरवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश हुए। पांच दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे। हेमंत सोरेन के पहुंचते ही कोर्ट परिसर में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के जमकर नारे लगे।
No comments:
Post a Comment