पोटका। रम्भा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमन लता ने सी वी रमन के वैज्ञानिक योगदान एवं साइंस डे के 2024 की थीम "घरेलू प्रौद्योगिकी और विकसित भारत" पर छात्रों के साथ विचार विमर्श किया। साथ ही भारतीय वैज्ञानिकों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती भागीदारी , ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में रैंकिंग में ऊपर की ओर उछाल का उदाहरण देकर छात्रों को जागरूक किया।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को समग्र कल्याण के लिए घरेलू प्रौद्योगिकी और इनके रास्ते पर आ रही चुनौतियों, वैज्ञानिकों की उपलब्धियों और सार्वजनिक प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में बीएड सेमेस्टर प्रथम के स्टूडेंट्स गोपाल दास और सुशीला सुंडी ने भी अपने विचार साझा किए।
No comments:
Post a Comment