चांडिल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आद्रा डिवीजन अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के तिल्ला गांव के पास पुरुलिया - चांडिल रेलखंड पर एवं चांडिल - मुरी रेलखंड पर कुकड़ू प्रखंड के बाकारकुड़ी गांव के पास अंडरपास निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किए। दोनों रेलवे अंडरपास निर्माण का कुल लागत 13 करोड़ 82 लाख रुपए है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आद्रा मंडल रेलवे सलाहकार समिति सदस्य दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी सोच के परिदृश्य में पुरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास योजना का कार्य चल रहा है। साथ में 1500 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास का कार्य भी शुरु किया गया है।
उन्होंने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दो अंडरपास का कार्य शुरु किया गया। नीमडीह फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा नक्शा एवं प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। जिससे पूर्वी सिंहभूम जिला में स्थित प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर तक रांची, चांडिल आदि से श्रद्धालुओं को पहुंचने में काफी सरल होगा। नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रेलमार्ग और सड़क मार्ग का विकास से ही गांव, राज्य एवं देश विकसित होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment