चक्रधरपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पार्टी पुराने नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपा है। चाईबासा के भाजपा नेत्री गीता बालमुचू को संयोजक तथा चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड को सह संयोजक का जिम्मा दिया गया है। शुक्रवार की शाम दिल्ली से चाईबासा लौटने के दौरान चक्रधरपुर के पवन चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गीता बालमुचू का गर्मजोशी से स्वागत किया।
तत्पश्चात उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। यह कार्यक्रम चाईबासा नगर प्रभारी शेष नारायण लाल के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मौके पर विजय मेलगांडी, मालती गिलुवा, ललित मोहन गिलुवा, राजू प्रसाद कसेरा, संजय पासवान, दीपक सिंह, राजेश गुप्ता, रवि बांकिरा, अशोक दास, दीपक प्रधान, शिवलाल रवानी, रोहित गुप्ता, विनोद शर्मा, राजेश प्रसाद, गोपाल कुमार, बुलटन रवानी, सुमंत नंदा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment