ग्रामीणों ने कहा-प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय का दिया जाए दर्ज
चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत के कोटसोना गांव में रविवार को विभिन्न जन समस्याओं को लेकर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिसकी अध्यक्षता मुंडा कैरा हेंब्रम ने की। बैठक के दौरान श्री गागराई ने कोटसोना प्राथमिक विद्यालय एवं शौचालय का निरीक्षण किया। वहीं बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि गांव में मध्य विद्यालय नहीं होने के कारण बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
अधूरा में ही बच्चों को पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय का दर्जा दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल की शौचालय का दरवाजा टूट गया है। जिससे बच्चे खुले में शौच करते हैं। यथाशीघ्र शौचालय की दरवाजा को मरम्मत करते हुए ठीक किया जाए। वहीं गांव की मूलभूत समस्या सड़क, स्वच्छ पेयजल एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था करने की मांग ग्रामीणों द्वारा किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। बीमार मरीज या गर्भवती महिलाओं को इलाज कराने के लिए खटिया या कंधे में उठाकर ले जाया जाता है। गांव में चापाकल नहीं होने के कारण लोग चुआं खोदकर दूषित पानी पीने को मजबूर है।
गांव में हर घर नल जल योजना के तहत जलमीनार लगाकर स्वच्छ पेयजल मुहैया कराई जाए। गांव के तमाम लोग खेती और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन गांव में सड़क नहीं होने के कारण पीएम आवास का लाभ तक नहीं मिला है। ना ही गांव में शौचालय की व्यवस्था है। आज भी ग्रामीण खुले में शौच करते हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के पश्चात आश्वासन देते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि गांव की समस्या गंभीर है। समस्याओं की समाधान के लिए उपायुक्त को मांग पत्र सौंपी की जाएगी, ताकि समय रहते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हो सके। इस मौके पर तुरी हेंब्रम, रामेश्वर हेंब्रम, गोंडा हेंब्रम, पोंडे लोहार, राम सामड, लांडु सामड, सोगा हेंब्रम, सोमा हेंब्रम, पाकु हेंब्रम, तुराम हेंब्रम, कान्हुराम लोहार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment