दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के इटीहासा पंचायत के रोंडा गेड़ेडीह ग्राम में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई थे। खेलकूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि खेलकूद न केवल मनोरंजन का साधन है ,बल्कि ये एक खिलाड़ी को कई चीजें भी सिखाता हैं। जो उसे जीवन में एक बेहतर इंसान बनने में उसकी मदद करता हैं। खेल एक खिलाड़ी को, जीवन के वैकल्पिक चरणों पर प्राप्त सफलता और असफलता से साझा करने की कला, सामूहिक रूप से किसी समस्या से निपटने, बैक अप लेने तथा महत्वपूर्ण परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद करना सिखाता हैं। इससे पहले अतिथि को पुष्पगुच्छ देखकर स्वागत किया गया।
खेलकूद में बच्चों का दौड़ में हरि सिजुई,अमित सिजुई,बच्चों का मेढक रेस हरि सिजुई, विजय सिजुई,बच्चियों का दौड़ मालती सिजुई,छोटी हेम्ब्रम, बच्चों का बोतल रेस शिशु सिजुई,जितेंद बानरा,बच्चों का आटा रेस हरि सिजुई,नंदलाल सिजुई,हनुमान लड़ाई वीरसिंह हासदा,राम सामड,जवानों का दोड़ भीमा चंदन,तुरी कंडियांग, जवानों का बोरा रेस अजय हासदा,शंकर बोदरा, हंडी फोड़ सानिया सिजुई ने प्रथम एवं दूसरे स्थान प्राप्त किया।कमेटी में मुकेश बानरा,रामसिंह बानरा,बिनराय गिलुवा, गोविंद बांकिरा ,बागुन बांकिरा, दीपू सोय,गुरुचरण नायक,रामराय सामड,वीरसिंह हासदा,मुकुंद बानरा,मनोज बांकिरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment