चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के हर क्षेत्र में फुटबॉल खेल काफी लोकप्रिय है, लेकिन जिस तरह आज फुटबॉल खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है उसी तरह सिंहभूम में भी खिलाड़ियों को बेहतर मंच की जरूरत हैं। उक्त बातें समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड के बांझीकुसूम मैदान में नव युवक संघ द्वारा आयोजित फूटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को कहा कि स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए फुटबॉल खेल खेला जाता है।
यह विद्यार्थियों के कौशल, एकाग्रता स्तर और स्मरण शक्ति को सुधारने में मदद करता है। यह वो खेल है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से स्वस्थ और अच्छा खिलाड़ी बनाता है। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ श्री गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त का फाइनल मैच का उद्घाटन किया। तत्पश्चात पुरुष वर्ग में बुधनसाई जीजा साला जोंकों फुटबॉल क्लब व हुडीबाबा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। लेकिन निर्धारित समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके। इसके बाद रेफरी ने पेनल्टी शॉट कराया।
जिसमें हुडीबाबा फुटबॉल क्लब 3 गोल मारकर विजेता बना, जबकि बुधनसाई जीजा साला जोंकों फुटबॉल क्लब दो गोल मारकर उपविजेता रहा, जबकि महिला वर्ग का फाइनल मैच डोमरो फुटबॉल क्लब व सेयां मासकल सीकेपी के बीच खेला गया। जिसमें सेयां मासकल सीकेपी की टीम 0-1 गोल से विजेता बनी। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के विजेता टीम को 60 हजार, उपविजेता टीम को 40 हजार एवं महिला वर्ग में विजेता टीम को 5 हजार तथा उप विजेता टीम का 4 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बबलू चांपिया, जयपाल चांपिया, बड़ाबाबु चांपिया, मांगी चांपिया, समीर जोंकों, विक्रम जोंकों, मास्टर जोंकों, सिकंदर जोंकों, संदेश गोप, मनोहर जोंकों, अविनाश चांपिया, मंगल जोंकों, मुकेश जोंकों, पाना चांपिया, बिष्णु चांपिया, कांडे चांपिया, विजय हेंब्रम आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment