चक्रधरपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार से दो पालियों में स्काउट बालिका मध्य विद्यालय चाईबासा जिले के कुल 31मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न कक्षाओं में भिन्न-भिन्न प्रखंडों से आये मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आरंभ किया गया| प्रथम पाली 11 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 से 4 बजे तक संचालित रहा। प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण में मुख्यतः मतदान के पूर्व, मतदान के दिन, मतदान समाप्ति के बाद, मतदान से संबंधित विभिन्न प्रकार के पैकेट्स व प्रपत्र एवं इवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के क्रम में डमी प्रपत्र और लिफाफों सहित इवीएम से चुनाव की प्रक्रिया को मास्टर ट्रेनरों द्वारा मॉक पोल सहित प्रदर्शन किया गया। मास्टर ट्रेनरों में मुख्यतः संजय कुमार जारिका, रसाल सामद, अनिल कुमार, गजेन्द्र पान, विनोद कुमार तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा, विमल किशोर बोयपाई, योगेश सामद,महीप किशोर पिंगुवा,दीपक प्रजापति,अहमद कमरैन अर्शी,हरिनारायण सिन्हा आदि थे।
No comments:
Post a Comment