मुंबई। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित व कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' 22 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का पार्टी सॉन्ग ऑफ़ द ईयर ,'बेबी ब्रिंग इट ऑन' भी लॉन्च किया है। गाना में नोरा फतेही, दिव्येंदु और अविनाश के अनस्टोपेबल मूव्स माहौल को बेहद हॉट बना रहे हैं।
उनकी केमिस्ट्री ट्रैक में एक एलेक्ट्रीफीइंग और एक जोरदार आयाम जोड़ती है, जो एक ना भूलने वाला ऑडियो-विज़ुअल अनुभव बनाती है। नोरा फतेही म्यूजिक वीडियो में सेंटर स्टेज संभाले हुईं हैं, जिससे दर्शकों को एक जोश भरा और न भुलाने वाला अनुभव मिलता है। इस सॉन्ग में अदाकारा नोरा फतेही के मूव्स देखकर सिनेदर्शक झूम उठेंगे। गाने में रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी ने इसे डांस एंथम की टॉप पर पंहुचा दिया है, एक साथ उत्साह का माहौल पैदा करता है। इस सॉन्ग के रिलीज के पूर्व इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है।
ट्रेलर में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। यह तीनों प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी हैं, जिनकी गोवा ट्रिप के दौरान मजेदार कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तीन दोस्त हैं, जो गोवा ट्रिप पर जाना चाहते हैं लेकिन जब वह गोवा पहुंचते हैं तो वहां किस तरह से उनके सामने एक नई मुसीबत आकर खड़ी हो जाती है, यह सिनेदर्शकों को फिल्म में देखने को मिलेगा।
इस फिल्म का ट्रेलर एक्सेल मूवीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। 'बचपन के सपने..... लग गए अपने', इस टैगलाइन के साथ कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के ट्रेलर का फीवर अपनी सफलता की मिसालें गढ़ रहा है। इस ट्रेलर की वजह से मढ़गांव एक्सप्रेस से गोवा यात्रा करने की मांग बढ़ गई है।
No comments:
Post a Comment