पटमदा। विकसित भारत संकल्प यात्रा सुझाव महाभियान कार्यक्रम आज पटमदा मंडल के बेलटांड़ चौक में भाजपा पटमदा मंडल के अध्यक्ष मंटू चरण दत्त उक्त कार्यक्रम की संचालन करते हुए कहा की 2024 लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा की घोषणा पत्र उक्त सुझाव यात्रा की माध्यम से जनता की बुनियादी समस्या,अपनी गाँवों की समस्याओं को अब गांवो की लोगों तय करेगी,और लोगों से अपील की अपने अपने सुझाव लिखकर नाम पता के साथ सुझाव पेटी में डालें।
मुचिराम बाउरी, प्रदीप महतो, अजित कालिंदी, नीलू मछुआ सभी ने जनता को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड के वर्त्तमान सरकार की खामियों उजागर करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की भाजपा के घोषणापत्र के जनता की भागीदारी के लिए सुझाव देने की अपील की। उक्त सुझाव आपका आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणापत्र में शामिल किया जाएंगे।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो,जिला कार्यसमिति सदस्य शरत सिंह सरदार,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष मुचिराम बाउरी,जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजित कालिंदी,जिला मंत्री नीलू मछुआ,बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी,इन्द्रनारायण महतो,तपन तंतुबाय,पतितपावन दत्त,सुनील रजक,बिमल रजक,दिलीप महतो,दीपक महतो,तरुण महतो आदि और अनेकों कमलपुल,पटमदा एवं बोड़ाम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment