जमशेदपुर। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रोजगार सत्र का आयोजन किया गया। इसमें एमबीए के कुंदन कुमार, रानी सिंह और रिद्धि कुमारी, बीबीए विभाग के रूपेश कुमार और बीबीए- एलएलबी के अतुल वर्मा रोजगार प्राप्त कर पाने में सफल रहे। रियल स्टेट क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी सीएस लैंड ट्रैडर्स एंड डेवलपर्स ने अपने पुणे और गुरूग्राम स्थित शाखा के लिए इन विद्यार्थियों का चयन किया है।
रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया के विषय में विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विभाग के संकाय सदस्यों ने बताया कि रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन, अभिक्षमता जांच और अंत में व्यक्तिगत साक्षात्कार की त्रिस्तरीय चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। सभी विद्यार्थियों को चयन की सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप से पूर्ण करने के पश्चात ऑफर लेटर दिया गया। चयनित विद्यार्थियों के विषय में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्लेटमेंट सेल प्रभारी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी चयनित विद्यार्थियों को तीन लाख रुपये के वार्षिक पैकेज लॉक किया गया है।
प्रशिक्षण सत्र को पूरा कर लेने के पश्चात विद्यार्थियों की दक्षता और कौशल के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो दिलीप शोम ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी निरंतर प्लेसमेंट सत्रों में शामिल हो रहे हैं और विभिन्न कम्पनियों की मांग और आवश्यकता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर पाने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन का सदैव प्रयास है कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ ही उन्हें समय की मांग के अनुसार रोजगारोन्मुखी कौशल के लिए दक्ष बना सकें और इस दिशा में विश्वविद्यालय का प्रयास सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment