जगन्नाथपुर। 18427 पूरी - आनंद विहार ( दिल्ली ) एक्सप्रेस का आज जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत रेल नगरी डंगोवापोसी स्टेशन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं द्वारा स्वागत किया गया। वर्षो पुरानी मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया । डंगोअपोसी चाईबासा होते हुए दिल्ली तक एक भी ट्रैन नही थी इसी मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया।
जैसे ट्रैन डांगवापोसी प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आई वैसे ही भाजपाइयों ने जमकर नारे बाजी किये और ट्रेन लोको पायलट को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया। सभी भाजपा कार्यकर्ता गर्म जोशी से स्वागत किये। मौके पर जिला कार्यसमिति धीरज सिंह, एस्टी मोर्चा उपाध्यक्ष साव पूर्ती , युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीश तांती, उपाध्यक्ष रवि दास, महामंत्री पिंटू सिंह, राजा तिरकी, शर्मिला बोबोंगा, विस्तारक वासुदेव तिरकी, महेश सिंह, घनश्याम दास, विक्की कुमार, दिनेश गोप, विनय महतो उमा शंकर आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
No comments:
Post a Comment