Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस का स्वागत भाजपा सांसद सह सिंहभूम लोकसभा प्रत्यासी गीता कोड़ा ने भाजपाइयों के साथ किया स्वागत, The entire Anand Vihar Express was welcomed by BJP MP cum Singhbhum Lok Sabha candidate Geeta Koda along with BJP members.


चक्रधरपुर। चाईबासा रेलवे स्टेशन में, नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के सांसद सह सिंहभूम लोकसभा प्रत्यासी गीता कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई, जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व विधायक चक्रधरपुर शशि सामड की अगुवाई में पार्टी की सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। ट्रेन के चालको को लड्डू खिलाकर, फूल माला, पुष्प गुच्छ दिया गया। ट्रेन के इंजन को फूल माला से सुसज्जित किया गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी लड्डू भेंट कर सभी ने खुशी का जाहिर किया।





पूरा स्टेशन परिसर नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद,अश्वनी वैष्णव जिन्दाबाद, गीता कोड़ा जिन्दाबाद के जोरदार नारों से गुंजयमान रहा। पूरी आनंदविहार ट्रेन को सांसद गीता कोड़ा ने हरा झंडा दिखलाकर चाईबासा स्टेशन से रवाना किया। चाईबासा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के साथ रेल पुलिस ने रेल विभाग की ओर से सांसद गीता कोडा  का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। नई ट्रेन के चलने पर  गीता कोडा ने कहा कि मैं सिहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से  प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी औऱ केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को आभार प्रगट करती हूं। इस ट्रेन के खुलने से इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के जनता को अब अपनी आवश्यकता पूरी करने, उचित इलाज करवाने, सभी समाज के धर्म स्वालम्बियों को तीर्थ स्थलों की दर्शन करने और भारत देश की राजधानी दिल्ली जाना सुगम हो गया।


उन्होंने कहा कि चाईबासा रेल खंड में इस नई ट्रेन के परिचालन के साथ, अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी हैं, जो की केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के कारण ही संभव हो सका है। आगे भी अपने प्रयास से चाईबासा रेल खंड के साथ चक्रधरपुर रेल खंड के रेल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान वे अवश्य करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अमृत भारत स्टेशन निमार्ण योजना के तहत आने वाले कुछ वर्षों में चाईबासा रेलवे स्टेशन यात्रियों के सभी सुविधा युक्त, गौरवशाली आधुनिक रेलवे स्टेशन बन जायेगा। 70 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र से केवल दोहन ही किया था,जनता को रेल सुविधा नाम मात्र के लिए ही दिया था।


उन्होंने कहा कि मोदी जी के अगले कार्यकाल में वे उस क्षेत्र में और भी नई ट्रेनों को जनता के सुविधा अनुरूप चलवाने का प्रयास करेंगीं। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक गीता बालमुचू, जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला मंत्री सन्नी पासवान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गावती बोइपाई, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, अनूप सुल्तानिया, बिपिन लागुरी, मनोज लेयांगी, रूपा सिंह, नंदी, अनिता बालमुचू, दिनेश नंदी, पवन शर्मा, नीला नाग, नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री, नवीन गुप्ता, अमित जायसवाल, रामानुज शर्मा, शिव बजाज, कामेश्वर बिश्वकर्मा, जीवन यादव, राहुल पाल के अलावे लगभग सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग, महिला और पुरुष सदस्य  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template