Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बिजली विभाग के कनीय अभियंता व अन्य पर विस्थापित नेता श्यामल मार्डी ने घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज करने का लगाया आरोप, Displaced leader Shyamal Mardi accused the junior engineer of the electricity department and others of abusing the women of the house.

चांडिल। पातकोम दिशोम माझी पारगाना महाल के महासचिव सह विस्थापित नेता श्यामल मार्डी ने चांडिल थाना में लिखित आवेदन देकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता व अन्य पर घर की महिलाओं के साथ गाली-ग्लौज करने, अभद्र व्यवहार करने का कारोप लगाते हुए मामले की जांच करने का आग्रह किया है। आवेदन पत्र में उन्होंने बताया कि वे पिछले 10-12 वर्षों से बिजली का उपभोग करते आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वैद्य कनेक्शन भी लिया है। उनके घर में विभाग की ओर से बिजली का मीटर नहीं लगाया गया है।




बीते 22 फरवरी को बिजली विभाग के कनीय अभियंता, सुपरवाइजर और लाइन मैन उनके घर पहुंचे और बिजली बिल बकाया रहने की बात कही। इस पर उन्होंने कहा कि बिल नहीं मिलने के कारण वे भुगतान नहीं कर सके हैं, बिल देने पर भुगतान कर दिया जाएगा। मौके पर विभागीय कर्मियों ने बगैर बिल के ही राशि का भुगतान करने के लिए कहा। दूसरे दिन बिल का भुगतान करने की बात पर सभी वापस चले गए।




शाम को महिलाओं के साथ किया अभद्र व्यवहार : इसके बाद विभागीय कर्मी उनके अनुपस्थिति में शाम को वापस लौटकर आए और उनका आधार कार्ड मांगा। इसके बाद बिजली का कनेक्शन काट दिया। बिजली कनेक्शन काटने का विरोध करने पर विभागीय कर्मियों ने महिलाओं के साथ गाली-ग्लौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। श्यामल मार्डी ने कहा कि दूसरे दिन कार्यालय पहुंचकर उन्होंने इसका कारण जानना चाहा तो कनीय अभियंता ने कहा कि उनकी बात नहीं मानी तो बिजली चोरी के आरोप में उसे जेल भेजवा देंगे।


इसके बाद उनसे 21 हजार 330 रुपये जमा करवाए। थाना प्रभारी को लिखे पत्र में श्यामल मार्डी ने महिलाओं के साथ गाली-ग्लौज करने और अभद्र व्यवहार करने के मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template