चक्रधरपुर। रविवार को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल परिसर में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने माला अर्पण कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर काम करने का नया उदाहरण पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पेश किया है।
इसकी जितनी भी सहरना की जाए वह कम है। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष समाजसेवी श्याम सुंदर महतो, चक्रधरपुर अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी अंशुमन शर्मा, जिप सदस्य मीना जोंकों , समाजसेवी सदानंद होता, प्रवीण प्रमाणिक, करण महतो, श्रीकांत राव,भाजपा नेता विजय मेलगांड़ी, विनोद भगेरिया,अनवर खान, जदयू का जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा, भाजपा नेता पवन शंकर पाण्डेय को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर का संचालन करते हुए पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि रक्तदान का महत्व देखते हुए पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लगातार दूसरी साल शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा हम रक्तदान करने के लिए युवाओं को जागरूक आएंगे. ताकि भविष्य में कोई भी रक्त का कमी ना हो।
भविष्य में गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति तथा 18 वर्ष से 60 वर्ष उम्र के युवा रक्तदान कर सकता है। शिविर में 12.30 बजे तक 60 लोगों ने अपना रक्तदान कर लोगों का जीवन दान देने में मदद किया। शिविर मै चाईबासा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त लिया जा रहा।
No comments:
Post a Comment