Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

8वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया सम्मानित, The District Education Superintendent honored the students who performed excellently in the 8th board examination.


Chaibasa. नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के सभागार में आज पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक अजय तोपनो ने झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा -2024 में सभी पाँचों बिषयों में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इन बच्चों को जैक द्वारा जारी अंक पत्र के अलावे प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए. 




जिन बच्चों को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया, उनमें अपराजिता सिंकु, अंजलि गोप, चितरंजन कोड़ा, जयराम विरुवा, सुशीला देवगम, शिवशंकर सवैयां, जाह्नवी जामुदा, सविता गोप एवं सुदीप पैड़ा. इन सभी बच्चों ने हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक लाकर ए प्लस ग्रेड हासिल किया है. इन नौ बच्चों में भी अपराजिता सिंकु एवं अंजलि गोप को जिन्होंने ऐच्छिक विषय संस्कृत में भी ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. 


वहीं पाँच में से चार विषय में ए प्लस ग्रेड हासिल करने वाले आठ छात्र-छात्राओं को प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सदर प्रमीला कुमारी द्वारा अंक पत्र, एवं सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम हैं – आर्यन शर्मा, लक्ष्मी हेस्सा, सुचित्रा पैड़ा, ओम प्रकाश महतो, नेहा बोदरा, सुरजो सिंह सरदार, अतुल दास एवं तुलसी तियु. विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा 16 मार्च को आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा में इस विद्यालय के कुल 79 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. 28 मई को जैक द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के 96% बच्चे (कुल 76) उतीर्ण हुए थे जबकि तीन बच्चे अंकिता कारवा, सोमा देवगम एवं सुतरी तियु अनुतीर्ण रही.


मेधा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में कैरियर के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स देकर उनका मार्गदर्शन किया. उन्होने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे की पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी. बच्चों को संबोधित करते हुए अजय तोपनो ने कहा कि जीवन में सफलता पाने का मूलमंत्र निरंतर अध्ययन एवं ईमानदारी से किया गया प्रयास है. पढ़ाई न सिर्फ रोजगार के लिए जरुरी है. बल्कि ये मानव के चरित्र का भी निर्माण करती है जो अच्छे इंसान बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं की तारीफ की.


इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सदर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template